Shandar status
#जयभीम
↓
सच्ची बात
→↓
↓
बैठ जाता हुँ #मिट्टी पे अक्सर ......
क्योंकी मुझे अपनी #औकात अच्छी लगती है.....🤔
चाहता तो हुँ की मै #दुनीया बदल दु..❣
पर दो वक्त की रोटी के #जुगाड में फुरसत नही मीलती दोस्तो....😭
महँगी से #महँगी #घडी पहन कर देख ली ~
वक्त फिर भी मेरे हीसाब से ना चला...🤔
यु ही हम #दील को साफ रखा करते थे......
पता नही था #कीमत चेहरे कि होती है !!!!!!!!!
अगर खुदा नही है तो उसका जिक्र क्यो??
और खुदा है तो फिर फिक्र क्यो ???
दो बाते #इनसान को अपनो से दुर कर देती है
एक उसका अहम.👉और दुसरा उसका वहम.😭
पैसे से सुख कभी खरीदी नही जाती
और दुःख का कोई खरीदार नही होता😭
मुझे #जिन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही पर सुना है
सादगी में लोग जीने नही देते ||😭
#माचीस की जरुरत यहा नही पडती
यहा #आदमी -आदमी से जलता है😭
दुनीया में बडे से बडे साइंटिस्ट ये ढुढ रहे है की #मंगल ग्रह पर जीवन है या नही
पर आदमी यह नही ढुढ रहा है की जीवन में मंगल है या नही 🤔
जिन्दगी में न जाने कौन सी बात आखरी होगी
न जाने कौन सी रात आखरी होगी
मिलते जुलते बाते करते रहो यार
एक दुसरे से न जाने कौन सी मुलकात आखरी होगी ......!!!!!!😭
अगर जिन्दगी में कुच्छ पाना है तो तरीके बदलो.......ईरादे नही ??😭
गालीब ने खुब कहा है ||
ऐ #चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाँ चौथ भी तेरा ||||||||||||||||||||•||🤔
दील से बोलीये जय भीम👏
#जयभीम
बुद्ध
भगवान
आप
लोगो
को
हमेसा
खुश
रखेंगे 👏👏
#जयभीम👏
#नमोबूध्दाय👏
#SKG
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें