प्यार

 जिंदगी मे प्यार का न होना 

मौत से बत्तर है।


ये रईसी भी क्या अजब चीज़ है लोगो

लाख गलत हो आदमी होने नही देती


#_सुनो

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए

एक बार आ तेरी सुरत तो देखू इस बहाने


#_सुनो 

हमने अक्सर तुम्हारा राहो मे इन्तजार किया है

दिल के पैरो को भी अदब से समझाया है


#_सुनो 

मुझे अपने एहसासो मै यू मिला लो

तेरे सिवा दुसरा चहरा दिखाई न दे


#_सुनो

गले मिलने की दुआएं तो करती हो

कभी हाथ थामने की भी दुआ कबूल कर लो


#SKg

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट