मेरा गावं

 खुशनुमा पन्नो का पड़ाव है बुलहवां

स्नेह और ममता का छाव है बुलहवां

हर रूप में जहाँ फरिश्ते बसते है 

ऐसा प्यारा ,मेरा गाव है बुलहवां


आओ कभी घूम जाओ हमारी ठिकाने में 

आपसी दिलो का लगाव है बुलहवां


विश्व में जो बुध्द से पहचान रखता है 

वो दुनीया का सबसे अच्छा है कुशीनगर


सबसे प्यारा मेरा गावं है बुलहवां....


#SKG

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट