प्रेदायक कहानी एक भूखा बच्चा की
आप जो नीचे इमेज देख रहे हैं यह मुंगेर बिहार में दुर्गा पूजा में एक एक पुलिस वाली ने जो बीजेपी के विधायक की बेटी थी वह इस बच्चे को गोली मार दी थी और यह बच्चा मर गया था उसका यह फोटो है 😭👉 कहानी मैं नीचे लिख दूगां..👇👇👏
🎈👇
#जयभीम
माँ
★
सच्ची गरीबी
↓
«””““»
★
एक घर सामने सडक बन रही थी'
गरिब मजदुरिन वहा पर काम कर रही थी"
मजदुरिन के घर का सारा बोझ उसी पर पडा था»
उसका नन्हा सा बच्चा था
वही खडा था
उसके घर के सारे बर्तन सुखे थे
दो दीन से उसके बच्चे भुखे थे
बच्चे की निगाहे सामने के बँगले पर पडीं
घर की मालकीन हाथ में रोटी लीए खडीं
बच्चे ने कतार दृष्टि मलकिन की तरफ डाली
लेकिन मालकीन ने रोटी"""पालतु कुत्ते कि तरफ उछाली ";
कुत्ते ने सुघँ कर रोटी वही छोड दी
और अपनी गरदन दुसरी तरफ मोड दी
कुत्ते का द्द्यान नही रोटी की तरफ जरा था
शायद उसका पेट पुरा भरा था !!
ये देख कर बच्चा गया माँ के पास ."
भुखे मन में रोटी के लीए आस !
बोला -माँ ! क्या रोटी मै उठा लुँ ?
तु जो कहे तो वो मै खा लुँ ?
माँ ने पहले बच्चे को मना कीयॉ ,
बाद मे मन मे ये ख्याल कीया की --
कुत्ता अगर भौंका तो मालीक उसे दुसरी रोटी दे - देगा
मगर---
मेरा बच्चा रोया तो ऊसकी कौन सुनेगा ?
माँ के मन में खुब हूई कशमकश,
लेकीन बच्चे की भुख के आगे वो थी बेबस.
माँ ने जैसे हा मे सीर हीलाया .
बच्चे ने दरवाजे कि जाली में हाथ घुसाया.
बच्चे ने डर से अपनी आखो को भींचा
और द्यीरे से रोटी अपनी तरफ खीचां !
कुत्ता यह देख कर विलकुल नही चौका ?
चुप चाप देखता रहॉ !
जरा भी नही भौंgकां !!
कुछ मनुष्यों ने
तो बेची सारी अपनी हया है ,
लेकीन कुत्ते के मन में अभी सेष दया है ।
#SKG
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें