बाबा साहब का अमर संदेश

"#अमर #सन्देश"

#जय_भिम


सभी मनुष्य एक ही मिट्टी के बने हुए हैं,

और उन्हें ये अधिकार है की वे अपने साथ अच्छे व्यवहार की मांग करें।

#डाक्टर_बाबासाहब

धर्म का ध्येय, इन्सान और भगवान के बीच सम्बंध न होकर,

इन्सान - इन्सान के बीच अच्छे सम्बन्ध स्थापित करना होना चाहिये।

#बाबासाहब

जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बनाये रखे,

वह धर्म नही, गुलाम बनाये रखने का षड्यंत्र है।

#बाबासाहब

जैसे ऊँची - नीची जमीन से अच्छी पैदावार की आशा नही की जा सकती,

उसी प्रकार समाज मे ऊंच - नीच की भावना रहते, राष्ट्र की प्रगति नही हो सकती।

#बाबासाहब

कोई भी मनुष्य विद्या, प्रयत्न एवं परिक्रम द्वारा बुद्धिमान और पराक्रमी बन सकता है,

कोई मनुष्य जन्म से बुद्धिमान और पराक्रमी पैदा नही होता।

#बाबासाहब

भाग्य पर विश्वास न करो, अपनी शक्ति पर विश्वास करो,

तभी तुम अपना जीवन सुखी बना सकते हो।

#बाबासाहब

(#सुनिल_कुमार_गौतम)🙏🏻🙏🏻

#Skg

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट