मै मेरा भारत

मैं मेरा भारत

21 वर्ष की आयु में जो जवान शहीद हो जाते हैं,
उनकी मां से पूछो उनके सपने कैसे अधूरे रह जाते हैं,
शहीद जवान की बीवी इंसाफ की गुहार लगाते नजर आती है,
नेता का मुआवजा का वादा भाषण तक सीमित रह जाता है,
किसान का बेटा रोज भोर में नहर पर चार चक्कर लगाता है,
नेता का बेटा एसी में बैठकर मैच देखते नजर आता है,
गरीब का बेटा रात दिन मेहनत करने के बाद भी आधा इंच छोटा हो तो छठ जाता है,
अगर नेता का बेटा हो तो अराम से SDM बन जाता है,
गरीब का बेटा देश के लिए लड़ने भी जाऐ तो भर्ती का नाम पर रिश्वत मांगा जाता है,
राष्ट्रहित पर बात आ जाए तो 21साल का हो या 25 साल का हो वह बहादुर जवान दुश्मनों से भीड़ जाता है,
भारत के कुछ गद्दार नेताओं की वजह से एक ही झटके में 40 जवान शहीद हो जाते हैं,
पुलवमा कि जब जांच की मांग होती है तो नेताओं के सांप सूंघ जाता है,
किसान का बेटा लाखों प्रयासों के बाद किसी तरह से जवान में भर्ती हो जाता है,
तो कुछ हरामखोर नेताओं द्वारा उससे जूता साफ कराया जाता है,
ऐसे कईयों नेता है जो देश को लूट कर राष्ट्रहित नेता बन जाते हैं,
सोनू सूद जैसा महान आदमी हजारों लोगों की मदद करके वह गलत हो जाते हैं,
गद्दार नेता ना खुद जनता की मदत करते हैं ना किसी और को मदत करने देते हैं,
ऐसे पचासो नेता है जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है उन पर क्यों नहीं छापा डाला जाता है,
लकडाऊन में सैकड़ों बच्चे बच्चियों को उनके घर पहुंचाने वाले महान सोनू सूद को क्यों निशाना बनाया जाता है,
सच्चा नेता हो तो इस देश के लिए मिट जाता है,
बेईमान नेता हो तो पैसों पर बिक जाता है,
 एक महीने नहीं हुआ होता एक बेटी का सुहाग उजड़ जाता है,
देश हित में बात करने वाले उस नेता को क्या उस बेटी का उजड़ा सुहाग नजर नहीं आता है,?
इस देश में दिन दहाड़े एक गरीब की बेटी की इज्जत लूट लिया जाता है,
किसी नेता के साथ ऐसा हो तो पूरा सिस्टम हिल जाता है,
एक गरीब की बच्ची इंसाफ मांगते मांगते थाने के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर मर जाती है,
किसी अमीर का बेटी हो तो 24 घंटे के अंदर आरोपियों को खोज कर एनकाउंटर कर दिया जाता है,
हाथरस के पीड़िता का रेप करके रीड की हड्डी तोड़ दिया बोल ना पाए इसलिए जीभ काट दिया जाता है,
निर्भया को इंसाफ दिलाने वाली वकील सीमा कुशवाहा को कोर्ट में धमका दिया जाता है,
नकली झांसी की रानी बनने वाली कंगना राणावत को जेड प्लस सुरक्षा दे दिया जाता है ,
गरीबों के बहन बेटियों के लिए लड़ने वाली सीमा कुशवाहा को क्यों नहीं सुरक्षा दिया जाता है,

यह है मैं मेरा भारत

#Skg

m.__n__  9106640092.
.

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट