करवा चौथ

करवा चौथ

महिलाओं को सुहाग की कसम है कि करवा चौथ व्रत पर यह मैसेज अवश्य पढ़े और सभी महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं क्योंकि अभी आपको कुछ नियम जानने जरूरी है क्योंकि भारत में ही यह व्रत रखा जाता है

1. अगर करवा चौथ का व्रत रखने से उम्र लंबी होती तो हर साल भारत की लाखों महिलाएं विधवा नहीं होती✍️

2. जब मृत्यु किसी के बस में नही हैं। जिस दिन तय है उसी दिन मरेंगे तो ये करवा चौथ के नाम पर उम्र बढ़ाने के रिचार्ज का ढोंग क्यो✍️

3. करवा चौथ का व्रत भारत में क्यों रखा जाता है जबकि बिना करवा चौथ के सबसे ज्यादा उम्र के लोग जापान में क्यों पाए जाते है।✍️

4. और जिन पुरुषों को करवा चौथ पर अपार विश्वास है वो अगले दिन टॉवर से कूदकर चेक कर सकते है पूजा सफल हुई कि नहीं।✍️

5. चंद्रमा को दूरबीन से देखने वाले वैज्ञानिक पूरे विश्व में पाए जाते हैं और छलनी से देखने वाले लोग सिर्फ भारत में ही क्यों✍️

6. औरते एक बात अवश्य बताएं कि चंदा मामा है या पति अगर मामा है तो उसमे अपने पति का चेहरा क्यों देखती है अगर पति है तो बच्चो से चंदा मामा क्यों कहने के लिए बोलती है

महिलाओ तुम्हे यह जानने की जरूरत है कि अन्य देशों में पुरुषों की औसत आयु जापान,सिंगापुर स्विट्जरलैंड,स्पेन, इटली,आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि देशों में अधिक होना सिद्ध करता है कि करवाचौथ सिर्फ और सिर्फ पाखंड है।

प्रश्न तो और भी है लेकिन वो प्रश्न नहीं उठा रहा हूं और हां औरते अपने भी विचार बताए कि व्रत रहने का मुख्य कारण क्या है?

अंत में इतना ही कहना चाहता हूं कि

साथियो वैज्ञानिक युग है, अपनी बुद्धि का प्रयोग करो, तर्क करो, अपने आप से और सामाज के धूर्त ठेकेदारों से प्रश्न करो--क्यों, कैसे?

और अपने अन्दर का डर निकाल फेको, फिर देखो, आप से वही तथाकथित भगवान का ऐजेंट बना बाह्मण डरेगा !

अंधविश्वास अब खत्म करो , यह मत देखो कि मेरे पूर्वज करते आए है तो हम भी करेंगे गलत? भईया वो तो अनपढ़ थे, लेकिन आज आप पड़े लिखे है

तर्क कर सकते है

शिक्षा का सर्वाधिक प्रयोग करें।

अंधविश्वास से जागो और जगाओ

और जिस किसी भी धर्म के ठेकेदारों को मेरी पोस्ट गलत लगे वे अगर एक बाप के औलाद है तो कमेंट में गाली गलौज ना करें नहीं तो वे लोग अनलिमिटेड बाप की औलाद माने जाएंगे। आप भी अपना सुझाव दे सकते है सिर्फ करवा चौथ पर

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट