तुमको देखा तो

 तुमको देखा तो लगा बस देखता रहूं ।

झील सी गहरी आँखों में झांकता रहूँ ।।

तुम बैठी रहो मेरे सामने इश्क बन कर ।

और मैं दुआ में तुम्हें खुदा से मांगता रहूं।।

जुल्फे है जैसे चेहरे पे बादल बिखरे हुये ।

तुम कहो तो मै तेरी जुल्फे संवारता रहूं ।।

मैंने सीखा है फ़ूलों से हंसना मुस्कुराना ।

#skg

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट