गरीबी प्यार इंसानियत पर शायरी

Jai bhim 
Frindes............

घुटन क्या चीज़ है
ये पूछिये उस बच्चे से
जो काम करता है 'रोटी' के लिये
'खिलौनों' की दूकान पर

 इस स्वार्थी दुनिया में जीना है तो

नींद में भी पैर हिलाते रहो

वरना लोगो मरा हुआ समझकर
जलाने में देर नही लगायेंगे

 बेगुनाह कोई नही
सबके राज होते है

किसी के छुप जाते है
और
किसी के छप जाते है

 कफन भी क्या चीज़ है
जिसने बनाया उसने बेच दिया
जिसने खरीदा उसने इस्तेमाल
नही किया
और जिसने इस्तेमाल किया
उसको पता ही नही

: एक अच्छी माँ तो हर
एक बेटे के पास होती है
लेकिन
एक अच्छा बेटा हर माँ
के पास नही होता

👌दिल बडा रखो  दुनिया तो वेसे भी बहुत छोटी है
 हर आदमी अपनी जिंदगी में हिरो है  बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती

 "कुछ मेरी तरक़्क़ी पर होंगे खुश, 
तो कुछ जलेगें भी, 
कुछ करेंगे मुझसे नफरत, 
तो कुछ गले मिलेंगे भी

: रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते है,
फिर जिंदगी रिश्तो के साथ साथ चलती है
#Skg

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट