Bhagwan kahan hai
🎤भगवान का पता चल गया
कि कहाँ रहतें हैं ?
अगर आपको नहीं पता तो पूरा पोस्ट पढ़िए समझिए आपको भी पता चल जाएगा ❗
गजराज ( हाथी ) का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया तो उसने हरि को पुकारा❗ हरि नंगे पाँव दौड़े आये और मगरमच्छ का वध कर गज को मुक्त कराया❗
दुशासन ने द्रोपदी का चीर हरण किया तो उसने भी हरि को पुकारा हरि ने आकर उसको भी बचाया❗
होलिका ने प्रह्लाद को जलाने की कोशिश की तो प्रह्लाद ने हरि को पुकारा हरि उसको भी बचाने आया❗
गोकुल ग्रामवासियों ने इंद्र के प्रकोप बाढ़ से बचाने हरी को बुलाया, हरी ने गोवेर्धन पर्वत एक उँगली से उठाकर उनको बचाया❗
और
दो चार आप खुद जोड़ लीजिये❗
अब वास्तविक घटनाओं पर आ जाइये❗
......:"महमूद गजनवी" ने भारत पर 17 आक्रमण किये,सोमनाथ का मंदिर लूटा और भयानक मार काट की❗ "भक्तो" ने फिर भगवान को पुकारा❗
"गजनवी "के सैनिक रक्तपात करते रहे लेकिन कोई भगवान नही आया❗क्यों❓
भारत पर हमला करने शक, तुर्क, गौरी, ख़िलजी, तुगलक, सैयद, लोदी, मुग़ल , डच, अंग्रेज़ आये......
लेकिन "भारत" भुमि को लम्बी गुलामी से बचाने कोई हरी नहीं आये❗ क्यों❓❓
"औरंगज़ेब" ने आपके भक्तों को मार मार कर :मुसलमान :बनाया
लेकिन सहायता के लिये हरी नहीं आये❗क्यों ❓
बेचारे भक्तो केदारनाथ दर्शन के लिये गये
अब केदारनाथ में प्रलय आ गयी❗
20000 भक्त मारे गए❗भक्त फिर भगवान को सहायता के लिए पुकारते रहे लेकिन कोई भगवान नही आया❗
भक्त मरते रहे और भगवान देखते रहे❗ आपने सिर्फ अपना घर यानि मंदिर बचाया❗
अब" नेपाल" में भूकंप आया❗ भक्त फिर भगवान से प्रार्थना करने लगे लेकिन कोई भगवान नही आया बचाने❗
इससे पहले भी भूकंप दंगे फसाद या कोई अन्य त्रासदी होने पर भी सब भगवान को पुकारते रहे लेकिन कभी कोई भगवान नही आया❗
इससे क्या सिद्ध होता है❓
इससे सिर्फ एक ही बात सिद्ध होती है कि भगवान बचाने को तो आता है❗ लेकिन सिर्फ ;""मिथकीय किस्से मनोहर कहानियों ""
में❗
☝🏻अब अगला सवाल होता है कि भगवान कब सहायता करने आता हैं❓
सीधी सी बात है जब "कहानी "
लिखने वाला भांग खाकर लिखने लग जाये तब❗
☝🏻अगला सवाल भगवान किसकी मदद करता है❓
निष्कर्ष कहता है भगवान पौराणिक कथाओं के सिर्फ अपने जैसे ही काल्पनिक पात्रों की रक्षा करता हैं❗
अगला सवाल भगवान कहाँ रहता है❓
ईश्वर का अस्तित्व मानव मस्तिष्क के अलावा कहीं नहीं है❗
वो कुछ लोगों के दिमाग में "डर "के रूप में बसे होने के अतिरिक्त मिथकीय (झूठे) किस्से मनोहर कहानियों में ही रहता है❗
इन तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष यह निकलता है की यथार्थ और वास्तविकता के धरातल पर
""""" न तो कभी किसी ने ईश्वर को देखा है और ना ही कभी कोई भगवान किसी की मदद करने आयें है❗
डर का दूसरा नाम ही भगवान है ❗
और डर के आगे क्या है❓जीत है ‼️
इसलिए डर से आगे निकलिए और जीत को हासिल किजिये❗
ब्राह्मणवाद की झूठी कहानी का पर्दाफाश होगा।
आज नही तो कल निश्चित होगा।।
देश के लोगों का मान सम्मान स्वाभिमान छीनने वाले दुश्मनों का सत्यानाश होगा।
जब शेर जागेगा तो लुटेरा गीदड़ दुम दबाकर भागेगा।।
*ब्राह्मणवाद भगाओ*
*आत्मविश्वास जगाओ*
सबेरा और उजाला तब नहीं होता जब सूर्योदय होता है, उसके लिए आंखें भी खोलनी पडती है।
आप ने इसे पढ़ने के लिए समय दिया उसका बहुत बहुत धन्यवाद ।
अब एक एहसान और करदो इस संदेश को अन्य 10-20 साथियों में और ग्रुप मे भेज दो।
बस यही तरीका है अपने साथियों को जागरूक करने के लिए।
सबका मंगल हो।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें